background preloader

Newshonk

Facebook Twitter

NEWS HONK

Here you can get all type of news like Politics News, International News, Sports News, Bollywood News, Health Tips News etc.

Actor Viju Khote died today. हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे यादगार फिल्मों में से एक ‘शोले’ में कालिया का यादगार निभाने वाले जाने माने अभिनेता विजू खोटे ( Actor Viju Khote ) का आज निधन हो गया।

Actor Viju Khote died today

77 साल के विजू खोटे हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके थे. विजू खोटे को फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’, ‘वेंटिलेटर’ और टीवी शो ‘ज़बान संभालके’ में बेहतरीन अभिनय के लिए भी सराहा गया. हालांकि फिल्म ‘शोले’ में निभाया गया कालिया का किरदार उनका सबसे मशहूर किरदार रहा। Congress's Central Election Committee meeting. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज है और उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

Congress's Central Election Committee meeting

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव ( Congress Central Election ) समिति की बैठक आज 10.30 बजे से सोनिया गांधी के घर पर होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने 78 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. Shaheed-e-Azam Bhagat Singh's birthday today. ऐसे बहुत कम लोग हुए जिन्होंने अपने देश के लिए अपनी मां की ममता को भी कम तवज्जो दी।

Shaheed-e-Azam Bhagat Singh's birthday today

देश के लिए के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। इस तरह के देशप्रेमियों में सबसे पहला नाम Bhagat Singh (भगत सिंह) का लिया जाता है। हंसते-हंसते देश पर अपनी जान न्यौछावर कर देने वाले ऐसे शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज (28 सितंबर) जयंती है। उनका जन्म लायलपुर जिला (फैसलाबाद, पाकिस्तान) के बंगा गांव में हुआ था। Police officer Sandeep Singh shot dead in America.

अमेरिका के टेक्सस सिटी में भारतीय मूल के सिख पुलिस अधिकारी की गोली हत्या कर दी है.

Police officer Sandeep Singh shot dead in America

आरोपी ने पुलिस अधिकारी पर कई राउंड की फायरिंग की थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई है. वहा की स्थानीय पुलिस ने मृतक सिख पुलिस अधिकारी की पहचान Sandeep Singh (संदीप सिंह) धालीवाल के रूप में की है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब संदीप ने आरोपी युवक की कार को एक ट्रैफिक सिग्नल के पास रोका आरोपी एक महिला मित्र के साथ कार में बैठा हुआ था उसे बाहर आने के लिए कहा आरोपी ने संदीप द्वारा रोके जाने के बाद गुस्से में कार से बाहर आकर निकल कर संदीप को पीछे से गोली मार दी उनकी मौके पर मौत हो गई। 10 killed in tanker-auto collision in Haryana. मंगलवार की रात इन 10 युवकों के लिए वो आखिरी काली रात थी जिन्होंने कभी सोचा भी ना होगा की वो आज के बाद इस दुनिया के रंग मंच को नहीं देख पाएंगे | Haryana के जींद राज्य में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें 10 युवकों को मौत के घाट उतार दिया बल्कि एक युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

10 killed in tanker-auto collision in Haryana

मंगलवार देर रात एक तेल का टैंकर उनकी मौत का ग्रास बन कर आया और सवारियों से भरे एक ऑटो पर चढ़ गया । उस टैंकर से आटो बुरी तरह से कुचल गया। उसमें वे 11 युवक सवार थे जो हिसार में आर्मी का फिजिकल टेस्ट देकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी नौजवानों ने टेस्ट को क्लीअर भी कर लिया था। पर उन्हें क्या पता था की उनके जीवन में देश की सेवा करना लिखा ही नहीं था | Haryana, Maharashtra to vote on October 21. चुनाव आयोग ने शनिवार को Maharashtra और Haryana में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

Haryana, Maharashtra to vote on October 21

महाराष्ट्र और हरियाणा के मतदान 21 अक्टूबर को होंगे, जबकि मतगणना की तारीख 24 अक्टूबर तय की गई है. इसे लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में 64 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का भी ऐलान किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maharashtra में विधानसभी की कुल 288 सीटें हैं जबकि Haryana में सीटों की संख्या 90 है. पिछले चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार है वहीं हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. IIFA AWARDS organized on Wednesday in Mumbai. मुंबई में बुधवार के दिन IIFA AWARDS 2019 का आयोजन किया गया और जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने आईफा अवॉर्डस में चार चाँद लगा दिए।

IIFA AWARDS organized on Wednesday in Mumbai

आपकी जानकारी के लिए बतादे कि ये समारोह हर साल विदेश में आयोजित होता था लेकिन आईफा के 20 साल पूरे होने पर इसका आयोजन मुंबई में किया गया। इसमें सलमान खान, माधुरी, कैटरीना, दीपिका, प्रीति जिंटा, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, अदिति राव हैदरी, डेजी शाह, रितेश देशमुख, जेनिलिया डिसूजा रणवीर सिंह और सारा अली खान सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की ऐसा लग रहा था कि आसमान के सितारे ज़मीं पर आ गये हो। Salman Khan इस समारोह में दबंग 3 की नई हीरोइन सई मांजरेकर के साथ पहुंचे और दोनों ने साथ-साथ पोज दिये और मीडिया से रू-ब-रू हो कर बताया कि उनकी आने वाली फिल्म दबंग 3 कि शूटिंग जल्दी ही पूरी होने वाली है फिल्म जल्दी ही रिलीज़ होगी। इस IIFA AWARDS नाइट में जहां बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘राज़ी’ ने जीता, तो इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के लिए आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. BJP leader Chinmayananda confessed all allegations. BJP leader Chinmayanand ने अपने सरे आरोप क़बूल लिए है।

BJP leader Chinmayananda confessed all allegations

लॉ की छात्रा से बलात्कार के आरोप में जेल भेज दिया है. इसी मसले में यूपी की विशेष जांच दल (SIT) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमे एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चिन्मयानंद ने सारे आरोप कबूल कर लिए हैं. वायरल हुए वीडियो में खुद चिन्मयानंद हैं, यह उन्होंने स्वीकार किया है जिस पर बिना देरी के शुक्रवार को सुबह गिरफ्तार किया गया है। रेप के आरोपी BJP leader Chinmayananda को 14 दिन के लिए भेजा गया जेल वीडियो और ऑडियो की बारीकी से जांच करने ने के बाद SIT चीफ के मुताबिक चिन्मयानंद ने उनसे कहा कि मैं गलती पर शर्मिंदा हूं।

Former INLD chief Ashok Arora joins Congress. हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूती मिली है।

Former INLD chief Ashok Arora joins Congress

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख Ashok Arora (अशोक अरोड़ा) दो पूर्व विधायकों प्रदीप चौधरी और सुभाष गोयल के साथ यहां रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गये है। Ashok Arora के अलावा, तीन बार के पूर्व सांसद और कलायत क्षेत्र से निर्दलीय विधायक जय प्रकाश भी कांग्रेस में शामिल हुए। जिस वजह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और ज़्यदा मजबूत हो गई है। कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी नए नेताओ का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत करते हुए पार्टी महासचिव और हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश में ऐसे हालात बनगे कि जिससे हर भारतवासी को रोजगार दिया जा सके और साथ ही बच्चो को अच्छी एजुकेशन दी जायेगी जिससे हमारा देश तरक्की करेगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां खुद को हाशिये पर महसूस कर रही हैं। Anurag Kashyap's film Gangs of Wasseypur created history. बॉलीवुड के चर्चित निर्देशित अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs Of Wasseypur) को ‘द गार्डियन’ में 21वीं सदी की 100 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची में शामिल किया गया है।

Anurag Kashyap's film Gangs of Wasseypur created history

इस सूची में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs Of Wasseypur) एकमात्र भारतीय फिल्म है. अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) ने शनिवार को सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इस बात की घोषणा की कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (Gangs Of Wasseypur) ने सूची में 59वां स्थान हासिल किया है. अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) ने कहा कि, “यहां गर्व की बात है, लेकिन मेरी लिस्ट यह नहीं है. मेरी पसंदीदा ऐसी कई सारी फिल्में हैं जो मेरी फिल्म से नीचे नहीं होनी चाहिए उन सब फिल्मो को इस सूची में ऊपर होना चाहिए था। 2008 में रीलीज़ हुई ‘द डार्क नाइट’ फिल्म , जिसके निर्देशक-निर्माता एवं सह-लेखक काम किया है। Congress-NCP alliance - Maharashtra Legislative Assembly. जैसे जैसे भारत में विधान सभा नजदीक आ रहे है चुनावी सरगर्मिया तेज होती दिखाई दे रहीं है | हर पार्टी में फेर बदल चल रहे है और नेता एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी का पल्ला पकड़ रहे है | भारत के सभी राज्यों में आये दिन फेर बदल की खबरे सुर्ख़ियों में रहती है | इसी तरह महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो से पहले कुछ फेर बदल दिखाई दे रहे है | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में Congress-NCP के साथ समाजवादी पार्टी (सपा), पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) गठबंधन में शामिल हो गयी है गठबंधन का यह फैसला महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार के आवास पर हुई बैठक में लिया गया।

इस मौके पर अन्य नेताओं के साथ राकंपा के अजीत पवार और धनन्जय मुंडे, कांग्रेस के पृथ्वीराज च्वहाण, माणिक राव ठाकरे और बालासाहेब थोराट भी मौजूद रहे। कांग्रेस नेता ने कहा कि तीनों छोटी पार्टियों को कम से कम 20 सीटें दी जाएंगी। उन्होंने कहा, ” उनकी मांग प्रत्येक को दस सीट देने की थी। हम उन्हें एक साथ 20 सीटें देंगे। Dream Girl's Blazing Opening - Ayushmann. Ayushmann खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस पर धूम मचती नजर आयी पहले दिन की कलेक्शन सामने आ गयी है। ड्रीम गर्ल आयुष्मान की ओपनिंग पर सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। 13 सितम्बर को रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाल मचा दिया है फिल्म का पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 10.05 करोड़ की कमाई कर ली है। A boat overturned during Ganpati immersion in Bhopal. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खटलापुरा शहर के घाट के पास गणपति विसर्जन Ganpati immersion के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे के दौरान सब नाव सवार गणपति विसर्जन के लिए आये थे ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव में कुल 22 लोग सवार थे घाट के बीचोबीच पहुंच कर नाव पटल गई जिससे सभी लोग डूब गए | इस हादसे में गणपति विसर्जन के लिए गए 11 लोगों की मौत हो गई है | तभी से बचाव दल के लोग लोगो को बचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है | अपनी समझदारी से उन्होंने 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बचाव दल लगातार लापता शख्स की तलाश में जुटा है। बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से ज्यादा भार था जिसके चलते वह एक ओर झुक कर पलट गई। घायलों को इलाज के लिए निजी व नजदीक के प्राइवेट हस्पताल में भेज दिया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है | Fire on the sets of Varun Dhawan’s film. Varun Dhawan (वरुण धवन) और Sara Ali Khan (सारा अली खान) की आने वाली फिल्म Coolie No.1 के सेट पर बुधवार रात भीषण आग लग गई | सभी सुरक्षित है फिल्म के सेट से किसी को कोई हानि नहीं हुई | किस वजह से फिल्म सेट पर आग लगी थी अभी तक वजह सामने नहीं आयी है | गोरेगांव के फिलिमस्तान स्टूडियो में हादसा जानकारी के मुताबिक यह हादसा गोरेगांव के फिलिमस्तान स्टूडियो में हुआ | यह घटना तकरीबन रात लगभग 12:30 बजे हुई।

मुंबई मिरर की वेबसाइट पर इससे जुड़ी एक वीडियो भी शेयर की गई है जिसमें फायरब्रिग्रेड को सेट पर लगी आग को बुझाते हुए देखाया गया है. Police not registering rape case against Chinmayananda. शाहजहांपुर में लॉ कॉलेज की छात्रा के आरोपों और शिकायत के बावजूद भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक पूर्व गृह राज्य मंत्री Chinmayananda (चिन्मयानंद) के ख़िलाफ़ यौन शोषण का मामला दर्ज नहीं किया है. जबकि यह मामला अब एसआईटी को सुपुर्द हो गया है लेकिन लड़की और उसके पिता की ओर से बार-बार की जा रही मांग के बावजूद इस मामले में एफ़आईआर दर्ज न होने से कई सवाल उठ रहे हैं उत्तर प्रदेश पुलिस दर्ज नहीं कर रही केस. Rishi Kapoor returned to India after treatment. Chhichhore Box Office 3 Days Collection.

Former BSP leader Virender Mann shot dead. Contact with Vikram Lander broken: ISRO. Fire in a firecracker factory-Batala Punjab. Ruckus over the arrest of DK Shiv kumar. Pakistan took U-turn. Akshay Kumar's film Mission Mangal: close to 100 crores. India Won T20 Series. Now only in memories - Sushma Swaraj. UNNAO RAPE CASE. A big, tough and historic decision - Jammu Kashmir. Saudi Arabia Historic decision for women. CCD owner Vijay Siddharth commits suicide. World Tiger Day. Bye Cricket - Lasith Malinga. True Vijay Dashami - Kargil Vijay Diwas.

'Kumaraswamy' does not remain 'Swami' of Karnataka. Opposition parties raise question. Chandrayaan 2 When and How. New Delhi's 'Craftsman' merged in Panchatattva. Clouds of crisis-Congress Party. Death havoc building collapse-Mumbai. Building collapse of a Restaurant in Solan. Minister Navjot Singh Sidhu leaves minister Post. Aarti Sehwag cheque bounce case. Cricket World Cup 2019 Champion- England. Dream of Former Prime Minister Rajiv Gandhi. Google Every where After-Holiness? A Good Initiative - Modi Government. Be aware-World Population Day. Be aware-World Population Day. History Changed -England vs Australia. Out From World Cup 2019 - Team India. Rahul Gandhi to be present in the court? Heavy rage in Congress workers. Problems of Team India can increase by rain. Death Again: Tandava, 29 Killed - Agra Road Accident. Top on Point Table in World Cup- Team India. Finished payroll sanctioned - Nalini V/s Madras High Court. India budget 2019.

Reservation – Yet Another Move to Garner Votes in UP in Upcoming ByPolls? Angry with Selectors: Ambati Rayudu. Now India in Semi-Finals - Team India. One Man Army- BJP. Dream of Digital India. We Will Play Well Virat Kohali. How Many Cheerfulness of India Team. मानसूनी आहट ने पकड़ी रफ़्तार. Uncle of Science of Modern Age. Till when ? - Mother will say where my lion son went? Tiger did Goodbye to International Cricket.