background preloader

Sumitvermahel

Facebook Twitter

Sumit verma

Sumit Verma is a professional blogger. He has more than 6 years of blogging experience. He has worked on more than 30 projects till now. if you have interest in health related article you can visit here:

हेयर ड्रायर की गर्म हवाएँ नुक्सानदेह है आपके बालों के लिए. हेयर ड्रायर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है, जिसके द्वारा गीले बालों को ठंडी और गर्म हवा से सुखाया जाता है।

हेयर ड्रायर की गर्म हवाएँ नुक्सानदेह है आपके बालों के लिए

हेयर ड्रायर बालों के पानी को अवशोषित करके उसे सुखा देता है। इससे कम समय में आपको गीले बालों से राहत मिलती है। एचजीएच को कैसे बढ़ाये और उसके लाभ, हानि ग्रोथ हार्मोन यानि एचजीएच एक छोटा प्रोटीन है जो पिट्यूटरी ग्रंथि द्वारा बनाया जाता है और रक्तप्रवाह में स्रावित होता है।

एचजीएच को कैसे बढ़ाये और उसके लाभ, हानि

जीएच उत्पादन मस्तिष्क के हाइपोथैलेमस और आंतों के मार्ग और अग्न्याशय में उत्पादित हार्मोन के एक जटिल समूह द्वारा नियंत्रित किया जाता है। एचजीएच क्या है पिट्यूटरी फटने में जीएच को बाहर निकालता है; व्यायाम, आघात और नींद के बाद स्तर बढ़ जाते हैं। एनजाइना- प्रकार , कारण, लक्षण. एनजाइना एक प्रकार का छाती का दर्द है जो हृदय में रक्त के प्रवाह में कमी के कारण होता है।

एनजाइना- प्रकार , कारण, लक्षण

एनजाइना ए-जेआईई-नुह या एएन-जुह-नुह कोरोनरी धमनी की बीमारी का एक लक्षण है। एनजाइना, जिसे एनजाइना पेक्टोरिस भी कहा जा सकता है, को अक्सर निचोड़ने, दबाव, भारीपन, जकड़न या सीने में दर्द के रूप में वर्णित किया जाता है। एनजाइना के लक्षणों के साथ कुछ लोग एनजाइना का वर्णन करते हैं जैसे कि महसूस होता है कि उनकी छाती निचोड़ रही है या ऐसा महसूस हो रहा है जैसे उनके सीने पर भारी वजन रखा गया है। एनजाइना एक नया दर्द हो सकता है जिसे डॉक्टर द्वारा मूल्यांकन की आवश्यकता होती है, या आवर्ती दर्द जो उपचार के साथ दूर हो जाता है। सीने में दर्द- कारण और लक्षण. जब धमनियों में रक्त का थक्का जमने लगता है तब साँस लेने में मुश्किल होने लगती है और सीने में दर्द शुरू हो जाता है।

सीने में दर्द- कारण और लक्षण

सीने में दर्द सबसे आम कारणों में से एक है सीने में दर्द कई रूपों में दिखाई देता है, जिसमें तेज छुरा से लेकर सुस्त दर्द होता है। कभी-कभी सीने में दर्द कुचल या जलन महसूस करता है। बाल झड़ने के कारण और उनके उपाय. आजकल व्यक्ति के जीवन की बड़ी समस्याओं में एक है बालों का झड़ना जिससे हर दूसरा या तीसरा आदमी परेशान है.

बाल झड़ने के कारण और उनके उपाय

कुछ एक्सपर्ट्स भी कहते हैं अगर दिनभर में 50 से 100 बाल टूट जाते हैं लेकिन अगर इससे ज्यादा बाल हर दिन टूट रहे हैं उसके कई कारण हो सकते हैं. गिरते बालों का सॉल्यूशन अगर सही समय पर मिल जाए तो सही रहता है वरना हमेशा उसके लिए पछताना पड़ता है खासकर लड़कों को, क्योंकि लड़के और लड़की के गंजेपन में फर्क होता है. बालों का गिरना किसी के लिए सही नहीं होता है इसलिए बालों के इलाज से पहले hair loss ke karan जान लेना बेहतर होता है. साबूदाना खाने के फायदे और नुकसान. हिंदू धर्म में अक्सर व्रत के दौरान साबुदाने का सेवन किया जाता है.

साबूदाना खाने के फायदे और नुकसान

लोग साबुदाने की खिचड़ी, खीर या हलवा खाना पसंद करते हैं, क्योंकि स्वाद में ये बहुत ही लाजवाब होती है. स्वाद के अलावा इसे खाने के कई फायदे भी होते हैं, मगर फायदा करने वाली चीदें नुकसान भी करती हैं. बाल झड़ने के लक्षण और उसे रोकने के अचूक उपाय. एक दौर था जब उम्र बढ़ने के साथ ही बालों का झड़ना भी आम हो जाता था लेकिन अब समय बदल गया है.

बाल झड़ने के लक्षण और उसे रोकने के अचूक उपाय

आज के समय में बाल हर उम्र के लोगों के झडऩे लगे हैं और इसका खामियाजा युवाओं को अपने बालों को कुर्बान से करना पड़ रहा है. बाल झड़ने से रोकने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन उसका समाधान नहीं हो पाता और फिर ये सबसे बड़ी समस्या बन जाती है खासकर लड़कियां अपने बालों को लेकर बहुत सतर्क रहती हैं. बालों को काले, घने और मजबूत बनाने के लिए लोगों को घरेलू उपाय ही अपनाने चाहिए जिससे कोई आगे बालों को कोई परेशानी नहीं हो. hair fall remedies at home के इस्तेमाल के बारे में मैं आपको बताती हूं. बालों के झड़ने का कारण एक व्यक्ति से दूसरे से बहुत अलग होता है.

बच्चो के सर्दी-जुकाम का घरेलु इलाज. सर्दी-जुकाम किसी को भी हो सकता है।

बच्चो के सर्दी-जुकाम का घरेलु इलाज

इसके कई कारण हो सकते हैं। कभी मौसम में बदलाव तो कभी ठंडा गरम खाने से भी जुकाम हो सकता है। आमतौर लोग इसे गंभीर समस्या नहीं मानते। सर्दी-जुकाम के लक्षण आमतौर पर तीन से 10 दिनों बाद कम होने लगते हैं, हालांकि बहुत छोटे शिशुओं में ये दो हफ्ते तक जारी रह सकते हैं। लेकिन अगर आपका बच्चा बार-बार सर्दी-जुकाम से परेशान हो रहे हैं तो ये आपके लिए गंभीर संकेत हो सकते हैं। 11 हल्दी वाले दूध पीने के हैं अद्भुत फायदे बहुत से लोगों के बचपन में उनकी मां ने हल्दी वाला जरूर पिलाया होगा.

11 हल्दी वाले दूध पीने के हैं अद्भुत फायदे

हल्दी वाला दूध सच में बहुत गुणकारी होता है, इसके लिए डॉक्टर्स भी सलाह देते हैं कि किसी भी तरह का दर्द हो उसमें एक गिलास हल्दी वाला दूध पीने से सारा दर्द चला जाता है. दूध में कैल्शियम और प्रोटीन पाया जाता है तो हल्दी में कई बीमारियों को ठीक करने की शक्ति होती है, ऐसे में हर किसी को हल्दी वाला दूध पीना चाहिए लेकिन बहुत से लोगों को इसके फायदों के बारे में सही तरह से पता नहीं होता जिसके लिए मैं आपको बताऊंगी haldi doodh ke fayde और आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए. जाने आखिर शरीर में सूजन के क्या है कारण. एक ही रुटीन होने के बावजूद रातों-रात ऐसा क्या हो जाता है कि हमारे शरीर में सूजन आ जाती है।

जाने आखिर शरीर में सूजन के क्या है कारण

सूजन का अर्थ है शरीर के किसी भाग का अस्थायी रूप से बढ़ जाना। जिस अंग में सूजन होती हैं उसमे हल्का दर्द और वहां की त्वचा में थोडी लालिमा सी आ जाती हैं। तुलसी के लाजवाब फायदे और नुकसान. हिंदू धर्म को मानने वाले अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर रखते हैं. भारत में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है और तुलसी को मां का नाम देकर देवियों में शुमार किया गया है. वैसे तुलसी एक पौधा जिसका उपयोग आयुर्वेदिक रूप से ज्यादा किया जाता है, बहुत से लोग तुलसी का प्रयोग जड़ी-बूटियां और औषधि बनाने में करते हैं. तुलसी में मिलने वाले गुण बहुत अलग होते हैं जो कई बीमारियों से हमारा बचाव कर सकती है. तुलसी को जड़ी-बूटियों की रानी और जीवन के लिए अमृत कहा जाता है जिसमें कई जरूरी तत्व पाए जाते हैं, मगर इसके कुछ नुकसान भी होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माने जाते हैं. विटामिन डी के फायदे,श्रोत और कमी - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in) जब हमारी त्वचा धुप के संपर्क में आती है तो हमारा शरीर में विटामन डी निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ होने लगती है।

विटामिन डी वसा घुलनशील प्रो-हार्मोन का एक समूह होता है। यह हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं। इसके कमी से शरीर में कई बिमारीयाँ होती हैं। विटामिन डी स्वासथ और हमारे हड्डियों को मजबुत करता हैं। डैंड्रफ हटाने के तरीके - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in) सिर में डैंड्रफ होना एक आम बात हो गई है नए जमाने की जीवनशैली में 80 फीसदी लोगों के सिर में रूसी की समस्या देखी जाती है। कई बार ऐसा भी होता है कि रूसी की समस्या हो जाने के बाद बालों की जड़कमजोर होना शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे बाल गिरने भी शुरू हो जाते हैं।

ये किसी भी उम्र में होने वाली समस्या है लेकिन 15 से 50 साल के बीच के लोगों में ये समस्या खासतौर पर दिखाई देती है। खासकर सर्दियों में स्कल्प रूखा होने की वजह से डेंड्रफ जल्दी होता है। चतुरंग दंडासन के फायदे - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in) चतुरंग दंडासन योग आपके शरीर का सही ढंग से गठन करने में मदद करता हैं। चतुरंग दंडासन रीढ़ के हड्डी को सीधा रख कर किया जाता हैं। इस आसन को हर किसी को करना चाहिए कियुँकि यह आपको बहुत ताकत प्रदान करता है। चतुरंग दण्डासन तीन शब्दों से मिल के बना हुआ है । चतुर, अंग और दंड।

ताड़ासन के फायदे - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in) ताड़ासन योग की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। यह एक ऐसी योगासन है जो मांसपेशियों को ही नही बल्कि सूछ्म मांसपेशियों को भी बहुत हद तक लचीलापन बनाता है। इस तरह शरीर को हल्का तथा को ढीला करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। यह योगाभ्यासआपको चुस्त दुरुस्त ही नहीं करता बल्कि आपके शरीर को सुडौल एवं खूबसूरती प्रदान करता है। शरीर में जहाँ तहाँ जो अतरिक्त चर्बी जमी हुई है उसको पिघलता है। 15 ग्रीन टी पीने के लाजवाब फायदे- Lipton Green Tea ke Fayde - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in) सोने का सही तरीका - Sone ke Tarike - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in) विटामिन सी के फायदे -Vitamin C Benefits in Hindi - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in)

किसमें होता है ज्यादा प्रोटीन ? - Protein Kisme Jyada Hota Hai - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in) विटामिन 'बी' के फायदे - Vitamin 'B' Benefits in Hindi - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in) रंग गोरा करने के लाजवाब उपाय - Rang Gora Karne ka Tarika - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in) हाइपोथर्मिया के लक्षण व इसके बचाव के तरीके - Hypothermia In Hindi - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in) बॉडी बनाने के आसान तरीके -Body Banane ke Tarike - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in)

मानव शरीर में विटामिन्स के फायदे - Vitamin A Benefits in Hindi - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in) कैसे पाएं काले-घने और लंबे बाल?, जानिए सरल उपाय - Baal Kaise Badhate Hain - शब्द स्वास्थ्य(health.shabd.in)